Hazaribagh:- कोनार डैम से पिकनिक मनाकर लौट रहे युवको की कार पेड़ से टकराई 2 की मौत और एक घायल
Hazaribagh
Prerna Chourasia
Ranchi ,Drishti Now
विष्णुगढ़ के कोनार डैम में बोलेरो के पलटने से दो सवार सौरभ बंगाली (28) एवं अजय रवानी (30) की मौत हो गई, एक घायल। दोनों मृतक बेरमो के संडे बाजार गांधीनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बतया जा रहा ये लोग टियागो कार में सवार होकर कोनार डैम पिकनिक मनाने गए थे | कोनार डैम से लगभग एक किलोमीटर की दुरी में तीखा ढलान में इनकी कार अनियंत्रित हो गई जिसके बाद वे हादसे का शिकार हो गए | जिसमे मौके पर ही 2 युवक की मृत्यु हो गई , और कार चालक पिंटू कुमार (28) की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है | सुचना मिलने पर मौके पर विष्णुगढ़ पुलिस ने पहुंच कर मामले की जाँच की और बताया की कार में सवार एक ओर युवक आकाश कुमार सकुशल है |