हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा का 218वां सालाना उर्स 11 से 15 सितंबर तक, ईद मिलादुन्नबी जुलूस का होगा भव्य स्वागत
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा का 218वां सालाना उर्स 11 से 15 सितंबर 2025 तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर दरगाह कमिटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी के दिन 5 सितंबर को रांची के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले जुलूसों का स्वागत शरबत और लंगर के साथ किया जाएगा। यह जानकारी हजरत रिसलदार शाह बाबा बैंक्विट हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी ने दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अयूब गद्दी ने बताया कि उर्स का आयोजन 11 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें शाही संदल, चादरपोशी और परचम कुसाई जैसे कार्यक्रम होंगे। 12 सितंबर को रिसलदार शाह बाबा कॉन्फ्रेंस और नमाज-ए-जोहर के बाद कौसर जानी, कलम नाज़ा वारसी, बड़े नवाब वारसी, आरिफ नवाज, जबीउल्लाह जानी, आजाद अली वारसी और शहंशाह ब्रदर्स के बीच कव्वाली मुकाबला होगा। 13 सितंबर को रात 8:30 बजे से कव्वाली का एक और दौर होगा। 14 सितंबर को महासचिव जावेद अनवर के आवास से शाही संदल और चादरपोशी निकाली जाएगी। उर्स का समापन 15 सितंबर को कुल, फतिहा, मिलाद शरीफ और पांच सूरा की तिलावत के साथ होगा। उसी रात 9:00 बजे अजीम नाजा और जुनैद सुल्तानी के बीच कव्वाली का महामुकाबला होगा।
उर्स के मुख्य संरक्षक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन (राज), उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान हुसैन, बिलाल अहमद, उपसचिव जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सादिक, पप्पू गद्दी, अनीस गद्दी, आफताब आलम, साजिद उमर, नज्जू अंसारी, मोहम्मद वसीम, सरफराज गद्दी, पत्रकार सरफराज कुरैशी, बबलू पंडित सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

















