Whatsapp Image 2020 12 16 At 23.05.35

हेमंत सरकार लूट-खसोट ट्रांसफर पोस्टिंग  ,खनिज ,कोयला तस्करी में जुटी हुई है- लुइस मरांडी

सौरभ सिन्हा /दुमका

भारतीय जनता पार्टी ने दुमका प्रखंड के कार्यालय परिसर में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से राज्यपाल के नाम का 5 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। राज्यपाल को सौंपे हुए मांग पत्र में पंचायत चुनाव की घोषणा अविलम्ब किया जाए,बालू घाटों की नीलामी सुनिश्चित हो तथा नीलामी प्रक्रिया पूरी होने तक स्थानीय निर्माण के लिए स्थानीय लोगों को बालू उठाने की छूट हो,दुमका में पत्थर व्यवसाय में व्याप्त अवैध पासिंग के धंधे जैसे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इस पर रोक लगाई जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए,धान की खरीद सरकारी स्तर पर अविलम्ब शुरू हो एवं थाना प्रखंड, अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए एवं  आम जनता की समस्या को त्वरित निष्पादन करने की मांग शामिल है।धरना को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने  कहा कि राज्य में  हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो ,कांग्रेस और राजद महागठबंधन की सरकार के 1 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लंबे चौड़े वादें और घोषणाओं के साथ इस महागठबंधन ने जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए थे ,परंतु यह सपने टूटते देर नहीं लगी ये महागठबंधन ठगबंधन साबित हो गया। पूर्व मंत्री ने कहा आज राज्य फिर से उग्रवाद की चपेट में आ गया है। विकास के कार्यक्रम बिल्कुल ठप पड़े हैं। कोरोना काल की दुव्यवस्था जगजाहिर ह, रोजगार की खोज में मजदूर फिर से पलायन को मजबूर है।गरीब भूख से मरने को विवश है ,बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है।भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है और ऐसी परिस्थिति में हेमंत सरकार लूट-खसोट ट्रांसफर पोस्टिंग  ,खनिज ,कोयला तस्करी में जुटी है। धरना कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला अध्यक्ष निवास मंडल, पिंटू अग्रवाल ,अमिता रक्षित ,सोनी हेंब्रम, नीतू झा ,माया कुमारी ,रविंद्र बास्की, विमल मरांडी ,गुंजन मरांडी ,अमरेंद्र सिंह मुन्ना ,अजय गुप्ता
कुणाल झा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via