Human Trafficking:-झारखण्ड में मानव तस्करी में 3 लोग गिरफ्तार , 18 वर्ष की युवती को 1.5 लाख में राजस्थान में बेचा , हरियाणा चंडीगढ़ में वेजी जाती है झारखण्ड से लड़कियां
Human Trafficking
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
राजस्थान में 18 साल की एक लड़की को मानव तस्करों ने 1.5 लाख रुपये में बेचा था। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने रांची के कोतवाली थाने की मानव तस्करी इकाई में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस के सक्रिय होने पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अब युवती को ले जाने की तैयारी की जा रही है। रांची की टीम बच्ची को वापस राजस्थान लाने की तैयारी कर रही है.
अगर बेटी चाहिए तो पैसे देने होंगे
घटना राजधानी रांची के चान्हू जिले की है. राजस्थान में काम की तलाश के बहाने एक 18 वर्षीय लड़की की तस्करी की गई। माता-पिता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और पता चला कि उनकी बेटी को राजस्थान में 1.5 लाख रुपये में बेचा गया है। अगर आप अपनी बेटी वापस चाहते हैं, तो आपको भुगतान करना होगा। इस फोन कॉल के बाद शोक संतप्त परिवार आगबबूला हो गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।
रांची के मानव तस्करो के चक्कर में फँसी युवती
परिजनों ने बताया की बेटी रांची में रहती थी । युवती के परिजनों ने बताया की बेड़ो निवासी युसूफ अंसारी ने प्रतिमा नाम की युवती के साथ अपनी बेटी को भेजा था । वे दोनों हेहल में रहने लगे थे । अचानक 30 मार्च को युवती की माँ के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया और उस व्यक्ति ने अपना नाम चेतन सैनी पता भरतपुर राजस्थान बताते हुए, कहा की आपकी लड़की को राजस्थान में बेच दिया गया है, अगर अपनी बेटी वापस चाहिए तो डेढ़ लाख रुपए देने होंगे ।
तीन मानव तस्कर गिरफ्तार
परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो इस मानव तस्करी में शामिल थे। 18 वर्षीय लड़की को राजस्थान से वापस लेने रांची से पुलिस टीम लेकर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही युवती को पुलिस बरामद कर लेगी।.
बड़ा गिरोह झारखंड से कर रहा है बच्चियों की मानव तस्करी
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मानव तस्करों का यह गिरोह काफी बड़ा है। लड़की को राजस्थान में बेचा है लेकिन राजस्थान के साथ- साथ हरियाणा में रहने वाले वैसे युवक जिनकी शादी नहीं हो पाई है, उन तक झारखंड की बेटियों को भेजा जाता था। इसके बदले उन्हें मोटी रकम मिलती थी। फिलहाल रांची पुलिस की एक टीम राजस्थान जाकर लड़की को रेस्क्यू करवाने के काम में जुटी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द रांची पुलिस लड़की को वापस लेकर रांची पहुंचेगी ।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo