Shrab

Ranchi News:-बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले को लेके चिंता जताई, सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखण्ड में हुए शराब घोटाले में  बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर चिंता जताई  है । दरअसल  छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के बाद  ईडी के नजर अब झारखण्ड में हुए शराब घोटाले के मामले पे  है , बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके  हेमंत सोरेन से कहा है की जिन कम्पनीओ के द्वारा ये  शराब घोटाला हुआ है उनपे जल्द जल्द से करवाई की जाये ।

क्या लिखा है ट्वीट में 

जैसा मैंने पहले ही आशंका जतायी थी, छतीसगढ़ी शराब घोटाला की आँच झारखंड तक पंहुच गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,

१. क्या यह सही है कि छ्त्तीसगढ़ी शराब कंसलटेंट, छत्तीसगढ़ी सप्लायरों और झारखंड एक्साईज विभाग ने मिलकर यहाँ सरकारी राजस्व को 450 करोड़ का उत्पाद राजस्व का घाटा पंहुचा दिया है?

२. छत्तीसगढ़ में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई और कंसलटेंट त्रिपाठी जी से ईडी की पूछताछ से घबराये एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मैन पावर एजेन्सीज A to Z Infra Services Limited, Primeone Workforce Pvt. Ltd., Sumeet Facilities Ltd, Eagle Hunter Solution Ltd. पर क़रीब 450 करोड़ रूपये का पेनाल्टी करने की काग़ज़ी ख़ानापूर्ति कर अपनी गर्दन बचाने की कोशिश की है।

३. मुख्यमंत्री जी, मैं पूर्व से भी आपको अवगत कराते आ रहा हूँ कि छत्तीसगढ़ी कंसलटेंट और सप्लायरों से मिलकर झारखंड में भी बड़ा शराब घोटाला हो रहा है। इसके लिये पदाधिकारियों पर कारवाई कीजिए लेकिन आप धृतराष्ट जैसा “सबकुछ” देखते रहे।

४. उत्पाद विभाग ने इनको 450 करोड़ जुरमाना का नोटिस ऐसे वक्त पर लगाया है जब इनके अवधि का मात्र 12 दिन ही बचा हुआ है, आज भी आप इन्ही एजेंसियों से काम करवा रहें हैं और ये लोग न्यालय के शरण में जा चुके हैं ताकि ये 450 करोड़ की पेनल्टी देने से बच जाएं।

५. ये लोग चक्रव्यूह रचना शुरू कर चुके हैं, जिसके लिये मैं आपको पूर्व में ही चेता दिया था।अभी भी आपसे आग्रह है जल्द से जल्द उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों पर कठोर कारवाई करें जिनके कारण इतना बड़ा नुकसान राज्य सरकार को हो चुका है।

६. जिन “ विद्वान सलाहकारों ” के परामर्श से ये पॉलिसी लाया गया था वो आज खुद छतीसगढ़ में भ्रष्टाचार और ED के जाँच के घेरे में है। हम आपको चेताते रहे लेकिन आप कान में तेल डाल कर सोये रहे | आज नतीजा ये हुआ कि छत्तीसगढ़ में जाँच कर रही ED ने आपके सचिव और आयुक्त तक को तलब कर लिया है। जवाब ज़रूर दीजिएगा मुख्यमंत्री जी। याद रहे दस्तावेज और काग़ज़ात कभी नहीं मरते। मैं जिस तरीक़े से इस घोटाले के पूर्वानुमान और तैयारी के बारे में आपको कम से कम दस बार इतना विस्तार से बता चुका हूँ कि आप ये कहने की भी स्थिति में नहीं हैं कि आपको तो कुछ पता ही नहीं था।

इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने होलोग्राम घोटाले  के मामले में भी  चिंता जताई थी 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via