20201126 183407

वर्षों से पत्नी से अलग पति ने आज एक दूसरे का साथ निभाने का वचन दिया.

रामगढ़, आकाश/अशोक.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ : आज सखी वन स्टॉप सेंटर महिला उत्पीड़न निवारण केंद्र मोराम कला रामगढ़ में परिवारिक विवाद से संबंधित शिकायत प्राप्त हुआ आवेदन करता पद्मावती देवी ने अपने पति नारायण कश्यप का विगत 15- 16 वर्षों से अलग रहने तथा बड़ा बेटा अशोक कश्यप तथा पोतूहू सोनी कश्यप के द्वारा प्रताड़ित करने आद। प्राप्त आवेदन के आलोक में तत्काल सभी नामित व्यक्ति को दूरभाष द्वारा सेंटर पर बुलाया गया सेंटर पर केंद्र व्यवस्थापक श्री दुखहरण महतो पुलिस अधिकारी श्रीमती राजे कुमारी कुजुर कानूनी सलाहकार शकुंतला देवी केस वर्कर आकाश शर्मा पीएलबी पूनम कुमारी सिम्मी आदि की उपस्थित में बारी बारी से प्रत्येक नामजद से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया परिवार के सभी सदस्यों को समझा बुझा कर विवाद का निपटारा किया गया।

सभी सदस्यों को प्रत्येक महीना के 1 से 7 तारीख के बीच केंद्र में अपना उपस्थित दर्ज कराने हेतु आदेशित किया गया साथ ही सलाह दिया गया कि भविष्य में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं करेंगे तथा मिलजुल कर रहेंगे अलग हुए पति पत्नी ने एक दूसरे को गुलाब का फूल दीया एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।

Share via
Send this to a friend