बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी:IAS राजीव अरुण एक्का के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, कई मामलों में बचौलिया बनाने का आरोप
IAS
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस चिट्ठी के साथ उन्होंने कई अहम दस्ताजवेज भी सौंपे हैं। इस चिट्ठी में बाबूलाल मरांडी ने पुलिस भवन निर्माण निगम की अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जहाँ तक मुझे जानकारी है कि इस काम के लिये अभियंता द्वारा सीधे गृह सचिव को पत्र लिखना और फिर गृह सचिव का इस विषय पर सीधे आदेश देना, दोनों ही काम नियम विरूद्ध है।
पुलिस भवन के निर्माण में हुआ खेल
बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, विशाल चौधरी और अभियंता सुरेश ठाकुर ने मिलकर घोटाला किया है। पूर्व गृह सचिव की वजह से यह पुलिस भवन निर्माण निगम में भी बिचौलिया की भूमिका निभारते रहे। निगम के कार्यरत कार्यपालक अभियंता सुरेश ठाकुर की सेवानिवृत्ति के बाद बिना विज्ञापन निकाले निगम ने अनुबंध पर उन्हें दोबारा पद पर रख लिया। अधीक्षण अभियंता के रहते हुए भी कार्यपालक अभियंता सुरेश ठाकुर को मुख्य अभियंता का प्रभार सौंप दिया गया।
पद से हटाकर जांच करने क मांग
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आयेंगे। अगर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच होगी तो ऐसे कई मामलों का खुलासा होगा। इस पत्र में उन्होंने आगे लिखा है जांच से कई चीजों पर से पर्दा हट जाएगा. विशाल चौधरी की कम्पनी रोलेक्स सोलुशन को ग़लत तरीक़े एवं फर्जी कागजातों के आधार पर सुरेश ठाकुर ने भवन निर्माण निगम में कई काम दिया जाता रहा। बाबूलाल मरांडी ने पत्र में राजीव अरुण एक्का को पद से हटकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-