बोकारो आईजी ने किया बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण
बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी डॉ माइकेल राज एस ने आज बाघमारा पहुँचे:
(IG inspected Baghmara police sub-divisional office.)
बाघमारा: बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी डॉ माइकेल राज एस ने आज बाघमारा पहुँचे,जहाँ उन्होंने बाघमारा पुलिस अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान आईजी महोदय को गार्ड ऑफ ओनर देकर स्वागत किया गया।धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,बाघमारा एसडीपीओ आनन्द ज्योति मिंज सहित बाघमारा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी इस मौके पर उपस्थित रहे।
आईजी महोदय ने बाघमारा के सभी थानों के लंबित मामलों के संधारण सहित कई विषयों पर कई दिशानिर्देश दिया।साथ ही भारतीय कानून में बदलाव की जानकारी पर भी सभी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ा धड़ी : BJP
मीडिया से बातचीत में आईजी महोदय ने कहा कि थानों के भवन जो जर्जर अवस्था मे हैं उसपर भो विभाग की नजर है,साथ ही इसके मरम्मती को लेकर विभागीय प्रक्रिया की जा रही है।
कोयलांचल में आये दिन कोलियरियों में वर्चस्व को लेकर हुए मामलों पर कहा कि इसको लेकर भी सम्बंधित थानों को कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
वहीँ 10 सितंबर को होनेवाला जनशिकायत समाधान शिविर के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय का उद्देश्य यह है कि आमजनों और पुलिस के बीच मैत्री सम्बंध कैसे स्थल हो इसको लेकर यह शिविर के माध्यम से विशेष पहल की जा रही है।