Img 20210602 Wa0055

अवैध आरा मिल को वनविभाग और पुलिस ने किया ध्वस्त, दो अभी और बाकी.

गिरिडीह : गावां प्रखंड के माल्डा सिरी रोड में अवैध रूप से संचालित आरामिल का मामला मीडिया में सामने आने के बाद वन विभाग और पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस दौरान बुधवार को पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी, अंचलाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, रेंजर अनिल कुमार और थाना प्रभारी सूरज कुमार के मौजूदगी में सिरी रोड में संचालित अवैध आरामिल को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। वहीं आरामिल कैंपस में अवैध रूप से जंगल से काटकर लाकर रखा गया सखुआ और महुआ लकड़ी को भी जब्त कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया। इसके अलावा लकड़ी चीरने वाला मशीन समेत अन्य उपकरण को जब्त कर लिया गया।

बता दें कि कार्यवाही के शुरुआत में आरा मिल के संचालक की पत्नी द्वारा काफी नाटकीय रूप से प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों को रोकने की कोशिश की गई और आधे घंटे तक कार्यवाही करने से रोकी रही। जिसके बाद महिला फोर्स के आने के बाद उक्त महिला को वहां से जबरन हटाया गया और आगे की कार्यवाही की गई।

इधर, रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि गावां के दो व माल्डा सिरी रोड में अवैध रूप से एक आरामिल में जंगलों से लकड़ी काटकर चीरा जा रहा है। सूचना पर वनकर्मियों को स्थल पर निरीक्षण के लिए भेजा गया। निरीक्षण के बाद एक टीम गठित कर उक्त आरामिल को ध्वस्त कर संचालक पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि बाकी बचे गावां के दोनों आरा मिलों को भी जल्द ही ध्वस्त किया जायेगा।

गिरिडीह, दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via