IMG 20201103 WA0110

अवैध कोयला जब्त, संचालक फरार.

रामगढ़, आकाश/मनोज मिश्र.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ : गोला थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे में मंगलवार को छापामारी की गई। पुलिस को यहां से लगभग 30 टन अवैध कोयला मिला है। पुलिस ईट भट्टे से बरामद कोयले को छोटे वाहनों पर लादकर थाना ला रही है। वहीं पुलिस ईट भट्ठा के संचालक के आवास पर भी छापामारी किया है। लेकिन ईट भट्ठा संचालक पुलिस के आने की सूचना मिलते ही फरार हो गया। रामगढ़ के मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गोला पुलिस की टीम घाघरा कोराम्बे के एक ईंट भट्टे में छापामारी किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजरप्पा क्षेत्र से साइकिल और मोटरसाइकिल द्वारा अवैध कोयला लाकर ईट भट्ठा में गिराया गया है। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापामारी किया है।पिछले दो दिन पूर्व भी रजरप्पा के हेसपोड़ा से एक एलपी ट्रक लदे हड़कूप से जब्त किया गया था। रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई से कोयला माफियाओं में मची है हड़कंप। इस मामले पर मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में ये कार्रवाई की गई है, इस तरह के कारोबार जो भी कर रहे हैं उनलोगों को चिन्हित कर उनपर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। छपेमारी दल में शामिल गोला थाना प्रभारी बीएन ओझा, अवर निरीक्षक मनदीप सिंह, राजेन्द्र कुमार के अलावा अन्य जवान भी शामिल थे।

Share via
Send this to a friend