20210315 173401

झारखंड में बेरोजगारों को मिलेगा 5 हजार प्रति वर्ष और निजी नौकरी में 75% आरक्षण.

राँची : झारखंड में बेरोजगारों को मिलेगा 5 हजार प्रति वर्ष और निजी नौकरी में 75% आरक्षण की बात झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है ऐलान।

विधानसभा में जारी बजट सत्र के दौरान  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि राज्य में बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष 5 हजार रुपये तक राशि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत दी जायेगी. इसके अलावा विधवा, दिव्यांग और आदिम जनजाति को 50 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में निजी क्षेत्रों में स्थानीयों के लिए 75 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रितों एक लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वही निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस फैसले को कहा है अगर हर महीने युवाओं को 5000 मिलती है तो ठीक है अन्यथा साल भर के लिए युवाओं को सोचना पड़ेगा देखिए फैसला जमीन पर कब तक दिखती हैं।

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने इस फैसले को सराहते हुए कहा कि एक ओर जहां खजाना खाली है ऐसे में सरकार का यह फैसला लिया निर्णय सराहनीय व साहसिक कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री के सदन में इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via