JMM विधायकों की खरीद- बिक्री मामले की जांच कर रहे हटिया एएसपी का तबादला ।
जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल ल पर विधायकों की खरीद-बिक्री करने का आरोप लगाते हुए धुर्वा थाने में प्रारंभिक रामदस सोरेन ने दर्ज कराई थी । मामले में रांची प्रशाशन रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल से पूछताछ करने की तैयार में जुटी ही थी की हटिया के एएसपी विनीत कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया.
इन्हे भी पढ़े :- झारखंड कैबिनेट की बैठक कल, कई प्रस्तावों पर मिलेगी सहमति।
हटिया एएसपी विनित कुमार को सौंपी गई थी जेएमएम के विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच की जिम्मेदारी,लेकिन मामला दर्ज होते ही दो दिन बाद उनका तबादला कर दिया गया। मिली जानकारी के हिसाब से जांच की जिम्मेदारी किसको सौंपी जाएगी ये फिलहाल तय नही हुआ है. अब से हटिया के एएसपी विनीत कुमार को संचार एवं तकनीकी सेवाएं का एसपी नियुक्त किया गया है।
इन्हे भी पढ़े :-IRCTC के शेयर में भरी गिरावट, शुरुआती कारोबार में ही 15 फीसदी गिरा शेयर।
ज्ञात हो की रामदास सोरेन ने JMM के ही पूरब कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पर सरकार गिराने और नयी सरकार बनाने के बाद मुँह माँगा मंत्री पद और पैसे देने का आरोप लगाया था। आरोप है की रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल लगातार रामदास सोरेन को फोन पर संपर्क कर रहे थे और उनके घर पर भी आए थे। रवि केजरीवाल ने रामदास सोरेन को कहा था कि JMM के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।
इन्हे भी पढ़े :-छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट को निरस्त करने के मामले की सुनवाई हुई पूरी, अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट के फैसले का अब रहेगा इंतजार ।