सिमडेगा में इस्कॉन द्वारा भव्य नंदोत्सव का आयोजन, भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर किया हरे कृष्ण महामंत्र का जाप
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा के नगर भवन में इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) द्वारा भव्य नंदोत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में जिले के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भक्ति भाव से भाग लिया और हरे कृष्ण महामंत्र के जाप के साथ भक्ति रस में डूब गए।
कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5 बजे मधुर हरे कृष्ण कीर्तन से हुई। इस्कॉन सिमडेगा के भक्तों और युवाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित मनमोहक नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी भक्तों को आनंदित किया। श्री राधा-कृष्ण का 51 द्रव्यों से भव्य अभिषेक किया गया और 108 स्वादिष्ट भोग भगवान को अर्पित किए गए। इसके साथ ही भक्तों के बीच भगवद्गीता, रामायण सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इस्कॉन रांची के प्रबंधक मधुसुदन मुकुंद दास ने सभी सिमडेगा वासियों को “हरे कृष्ण” संबोधन के साथ स्वागत किया और उनकी सहयोग व सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “निस्वार्थ भाव, निष्ठा और ईमानदारी से किए गए कर्म का फल अवश्य मिलता है, लेकिन यह कब और कैसे मिलेगा, इसे प्रभु पर छोड़ देना चाहिए।” उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी और गोपालन लीलाओं के माध्यम से पर्यावरण संतुलन, खानपान सुधार और आर्थिक उन्नति के संदेशों को समझाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भगवद्गीता में बताए गए मार्ग पर चलकर ही मानव जीवन की सार्थकता और सुख-शांति प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में भगवान की विशेष आरती संपन्न हुई, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक कीर्तन में भाग लिया और भक्ति रस में थिरकते नजर आए। इसके बाद सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
सिमडेगा इस्कॉन मंदिर के राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिले में प्रत्येक रविवार को संध्या 5 बजे विशेष भजन, सत्संग और महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर जैन समाज के धर्मगुरु डॉ. पद्मराज, सांसद प्रतिनिधि डी.डी. सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती अग्रवाल सहित जिले के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।





