20201128 200734

जामा विधायक सीता सोरेन ने पूछा, क्या जनता को केंद्र की योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

दुमका, शौरभ सिन्हा.

दुमका : झामुमो विधायक व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने अपने ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीता सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला राशन अभी तक PDS दुकानदारों को नहीं मिला है। जबकि महीना खत्म होने में मात्र दो दिन का समय बचा है। उन्होंने आगे लिखा है कि क्या जनता इस बार केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सोशल मीडिया पर ही सीता सोरेन को जवाब दिया है। जवाब में उन्हें लिखा गया है कि सीताजी, अगर आपको इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करानी है, तो कृपया आप अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं या आप खुद ही PGMS के निशुल्क नंबर 1967&18002125512 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्हें 10 से पांच बजे के बीच में शिकायत करने के लिए कहा गया है।

दुमका के एक डीलर ने बताया कि कोविड के बाद से लाल व पीला कार्ड धारी को विशेष सहायता दी जा रही है। इसके तहत हर कार्डधारी के हर परिवार के हर सदस्य को महीना में पांच किलो चावल और गेंहूं मिलता है। लेकिन नवंबर माह का अभी तक नहीं मिला है। जामा की विधायक सीता सोरेन लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर रहीं है। कभी प्रधानमंत्री आवास योजना तो कभी किसी अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरते रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via