Screenshot 2023 11 03 19 08 10 32 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

Jamshedpur : होटल गेस्ट वैरिफिकेशन सिस्टम सॉफ्टवेयर को कोल्हान डीआईजी करेंगे लॉन्च

Jamshedpur  : जमशेदपुर में होटल में आने वाले अतिथियों की पुलिस वैरिफिकेशन को तकनीकी रूप से सरल बनाने के लिए पुलिस ने नई सत्यापन प्रणाली तैयार की है. शनिवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा इस सत्यापन प्रणाली की लॉन्चिंग करेंगे. होटलों के अलावा पुलिस को आपराधिक और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इसको लेकर जमशेदपुर होटल एंड रेस्टुरेंट एसोसिएशन (जेएचआरए) ने जमशेदपुर पुलिस से संपर्क कर अपनी समस्याओं को रखा था. राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने इस अनूठी परियोजना को लिया और एक उपयोगी सॉफ्टवेयर तैयार किया. डीआईओ किशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने एक सॉफ्टवेयर का विकास किया है जिसका उपयोग होटल अतिथि पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को बेहतर और आसान बनाने के लिए किया जाएगा. जेएचआरए के अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि यह झारखंड में पहला सॉफ्टवेयर होगा जो होटल अतिथि पुलिस सत्यापन में उपयोग होगा. यह सॉफ्टवेयर होटलों द्वारा परेशानी मुक्त दिनचर्या सुनिश्चित करेगा. सॉफ्टवेयर को उसी के अनुसार डिजाइन किया गया है जहां होटल, स्थानीय पुलिस स्टेशन और जिला पुलिस विभाग जानकारी अपलोड करने और उस तक पहुंचने की पहुंच होगी. यह झारखंड में पहली बार है जब एनआईसी ने पुलिस के काम को आसान बनाने के लिए इस सॉफ्टवेयर को विकसित किया है. इस लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा , एसएसपी किशोर कौशल, एनआईसी निदेशक डॉ. पीयूष गुप्ता समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे.*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via