deepak mehta 1648490481

बिहार में JDU नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्‍या , ( JDU LEADER MURDER )

विजय दत्त पिंटू 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

JDU LEADER MURDER

बिहार  में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ता जा रहा है एक और हत्या दाना पुर में देखने को मिला वो भी JDU  के नेता की । JDU  नेता  दीपक मेहता को उनके नासरीगंज स्थित घर के बाहर ही गोली मार दी। दीपक मेहता को इलाज के लिए तत्काल पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।  वह दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष थे।

घाटोपहाड़ से विस्फोटक (explosives)बरामद

बताया जाता है की JDU नेता दीपक मेहता दानापुर के नासरीगंज में रहते थे। वे अपने घर के सामने ही थे कि अचानक कुछ शूटरों  ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही दीपक मेहता  लहुलुहान होकर गिर पड़े।

2021-2022 जाने से पहले ये जरुरी काम कर ले नहीं तो हो सकता है आपका बड़ा आर्थिक नुकसान (economic loss)!

गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। जिसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। घटना से लोगों में आक्रोश है। विरोध में सड़क को जाम कर दिया।

Share via
Send this to a friend