IMG 20250130 WA0020

झारखंड कृषि मंत्री ने झारखंड को बीज उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाने का रखा लक्ष्य।

झारखंड कृषि मंत्री ने झारखंड को बीज उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाने का रखा लक्ष्य।

Jharkhand Agriculture Minister set the target of making Jharkhand self-reliant in seed production.
Jharkhand Agriculture Minister set the target of making Jharkhand self-reliant in seed production.
झारखंड को बीज उत्पादन में आत्म निर्भर बनाने का लक्ष्य _ शिल्पी नेहा तिर्की
पशु कल्याण के लिए राज्य में बहुत जल्द NGO के साथ वृहद सेमिनार

कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का योजना समीक्षा बैठक का दौर जारी है . रांची के पशुपालन निदेशालय में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जीव जंतु कल्याण बोर्ड और बीज निगम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की . इस बैठक के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशु के कल्याण को लेकर धरातल पर काम करने वाले NGO के साथ बहुत जल्द एक वृहद सेमिनार आयोजित किया जाएगा . पशु से संबंधित बहुत सारी जानकारी विभाग के पास भी नहीं है , पर NGO इस पर लगातार काम कर रही है . जमीनी स्तर पर इनका काम दिखता भी है . इस लिए NGO के अनुभव और पशु कल्याण को लेकर किए गए अध्ययन का लाभ विभाग लेगी .

IMG 20250130 WA0019

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज देश के कई राज्य बीज उत्पादन में ना सिर्फ आत्म निर्भर है , बल्कि वो वो अन्य राज्यों को भी बीज सप्लाई कर रहे है . वही झारखंड आज भी बीज के मामले में दूसरे राज्य पर निर्भर है . विभाग हर साल लाखों _ करोड़ों रुपए बीज खरीद और वितरण पर खर्च करती है . विभाग का लक्ष्य आने वाले समय में झारखंड को बीज उत्पादन में आत्म निर्भर बनाना है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि अभी हाल ही में विभाग की टीम ने उनके साथ कर्नाटक का दौरा किया था . कर्नाटक बीज उत्पादन में किस नीति और शोध को अपना रहा है उसे ग्रहण करने की जरूरत है . तभी बीज वितरण में झारखंड भी अपनी अलग पहचान बना पाएगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via