IMG 20250130 WA0011

झारखंड पुलिस के DG आरके मल्लिक हुए सेवानिवृत्त,जैप वन ग्राउंड में डीजी मुख्यालय आरके मलिक का हुआ विदाई कार्यक्रम।

झारखंड पुलिस के DG आरके मल्लिक हुए सेवानिवृत्त,जैप वन ग्राउंड में डीजी मुख्यालय आरके मलिक का हुआ विदाई कार्यक्रम।

Jharkhand Police DG RK Mallik retired, farewell program of DG Headquarters RK Malik held at Zap One Ground.
Jharkhand Police DG RK Mallik retired, farewell program of DG Headquarters RK Malik held at Zap One Ground.

रांची :राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में डीजी मुख्यालय आरके मलिक का विदाई कार्यक्रम और परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे.

बता दें Dg राजकुमार मलिक का गुरुवार को फेयरवेल परेड जैप-1 परिसर में आयोजित की गई. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरीय पुलिस अधिकारी आरके मलिक ने कहा कि विभाग की ओर से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात के लिए निश्चित हैं कि विभाग अच्छे हाथों में है. आरके मलिक ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी इमरजेंसी सेवा के अंतर्गत आती है. पुलिस के पास लोग तभी आते हैं जब वह किसी परेशानी में फंसे रहते हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेवारी होती है कि वैधानिक प्रक्रियाओं को अपनाकर उनकी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए.

IMG 20250130 WA0014

उन्होंने कहा कि जनता की वाजिब समस्याओं का हल होने पर पुलिस विभाग की छवि अच्छी बनती है जबकि जनता को निराशा मिलने पर उनके मन में पुलिस विभाग के प्रति अवसाद होता है. पुराने दिनों को याद करते हुए आर के मलिक की पत्नी रंजना मलिक ने कहा उनके साथ झारखंड के कई जिलों को करीब से जानने का मौका मिला यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बेहद खुशनुमा है उसे बहुत मिस करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via