झारखंड पुलिस के DG आरके मल्लिक हुए सेवानिवृत्त,जैप वन ग्राउंड में डीजी मुख्यालय आरके मलिक का हुआ विदाई कार्यक्रम।
झारखंड पुलिस के DG आरके मल्लिक हुए सेवानिवृत्त,जैप वन ग्राउंड में डीजी मुख्यालय आरके मलिक का हुआ विदाई कार्यक्रम।

रांची :राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में डीजी मुख्यालय आरके मलिक का विदाई कार्यक्रम और परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे.
बता दें Dg राजकुमार मलिक का गुरुवार को फेयरवेल परेड जैप-1 परिसर में आयोजित की गई. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरीय पुलिस अधिकारी आरके मलिक ने कहा कि विभाग की ओर से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस बात के लिए निश्चित हैं कि विभाग अच्छे हाथों में है. आरके मलिक ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी इमरजेंसी सेवा के अंतर्गत आती है. पुलिस के पास लोग तभी आते हैं जब वह किसी परेशानी में फंसे रहते हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेवारी होती है कि वैधानिक प्रक्रियाओं को अपनाकर उनकी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की जाए.
उन्होंने कहा कि जनता की वाजिब समस्याओं का हल होने पर पुलिस विभाग की छवि अच्छी बनती है जबकि जनता को निराशा मिलने पर उनके मन में पुलिस विभाग के प्रति अवसाद होता है. पुराने दिनों को याद करते हुए आर के मलिक की पत्नी रंजना मलिक ने कहा उनके साथ झारखंड के कई जिलों को करीब से जानने का मौका मिला यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बेहद खुशनुमा है उसे बहुत मिस करूंगी।