IMG 20250130 WA0008

झारखण्ड के होने वाले निकाय चुनाव में दम दिखाएगी समाजवादी पार्टी।

झारखण्ड के होने वाले निकाय चुनाव में दम दिखाएगी समाजवादी पार्टी।

Samajwadi Party will show its strength in the upcoming civic elections of Jharkhand.
Samajwadi Party will show its strength in the upcoming civic elections of Jharkhand.

रांची: झारखण्ड में होने वाले निकाय चुनावों में समाजवादी पार्टी दम खम के साथ मैदान में उतरेगी। ज़मीनी स्तर पर इसकी तैयारियां ज़ोर शोर से की जा रही है। यह दावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने आज पुराना विधानसभा स्थित विधायक क्लब में आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। मौक़े पर उन्होंने कहा कि झारखण्ड में पार्टी को धार देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राज्य कार्यकारिणी समिति को विस्तार दी गई है, इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपनी मुहर लगा दी है।

IMG 20250130 WA0010

अब राज्य कार्यकारिणी के निर्देश और निगरानी में ज़िला, और ज़िला कमिटी की निगरानी में ब्लाक और पंचायत स्तर पर कमिटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड में समाजवादी पार्टी दवे पिछले और शोषित समाज की मजबूत आवास बनाकर उभरेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीनियर नेता गुलाम मुस्तफा अंसारी, इम्तियाज़ ओहदार, सुरेन्द्र कालिंदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via