Jharkhand Police

jharkhand police : झारखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल का अनावरण

 

jharkhand police :माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रत्येक वर्ष DGsP/IGsP Conference का आयोजन किया जाता है। इस सम्मेलन में पुलिसिंग के विभिन्न आयामों से संबंधित विषयों पर गहन चर्चा के उपरांत गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुशंसा के रूप में सभी राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों को अनुपालन हेतु भेजा जाता है। इनमें से कुछ अनुशंसा राज्य स्तर पर एवं जिला / थाना स्तर तक नियमित रूप से लागू की जाती हैं। इन सभी अनुशंसा के अनुपालन का अनुश्रवण गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है।
चुँकि इन अनुशंसाओं का क्रियान्वयन लगातार जिला एवं थानों के माध्यम से भी होना आवश्यक है क्योंकि कुछ अनुशंसा में फोटो / विडियो की भी आवश्यकता होती है, इसलिये हार्ड कॉपी में इन अनुशंसा का कियान्वयण सभी पुलिस इकाईयों से प्राप्त करना एवं उसको संकलित करना सभी स्तर के लिये समय लगने वाला एवं गहन संसाधन वाली प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के सरल तथा बेहतर अनुश्रवण के लिए झारखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। जिसका आज यानि दिनांक 10/11/2023 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में इस पोर्टल का अनावरण पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर झारखण्ड पुलिस सभागार से अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड, आर०के०मल्लिक, अपर पुलिस महानिदेशक, वितंतु मुरारीलाल मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, संजय आनन्दराव लाटकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, प्रिया दूबे, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण, मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार अमोल विनुकान्त होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, अन्नेषु विजयालक्ष्मी, पुलिस उप-महानिरीक्षक, कार्मिक, सुनील भास्कर, पुलिस उप महानिरीक्षक, झा०स०पु० तथा अमित रेणु पुलिस अधीक्षक, अभियान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via