BOKARO STORY :बोकारो जिला सुबह का वक्त धाय धाय की आवाज ने सन्नाटे को चीरा ,किसी घर की दीपावली हुई काली
BOKARO STORY : झारखण्ड का बोकारो जिला और सुबह का वक्त। पेशे से ऐश पौंड में ठेकेदार अपनी बुलेट से निकलता है। और उसी वक्त हरला थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल के स्पीड ब्रेकर के समीप दिन दहाड़े उसे टारगेट किया जाता है। बेखौफ अपराधियों ने युवक को टारगेट कर चार बार अपने बन्दुक का इस्तेमाल किया एक बार पैर। दूसरा पिछवाड़ा। और तीसरा बुलेट। और चौथा जमीन पर लगा। उसके बाद उसने जो बयान दिया उसे आप लोग सुनिए और बताइये की झारखण्ड किस ओर जा रहा है।
कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कोई गस्त नहीं गनीमत या रही की इस बार वह सही सलामत है। वह महुआर गांव का निवासी है जो सेक्टर 9 के स्ट्रीट संख्या तीन के आवास संख्या 663 मे वर्तमान में निवास करता है। और यहाँ रहकर ऐश पौंड में ठेकेदारी का काम करता हैं। शंकर रवानी फिलहाल जेल से बाहर आया है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया है,जबकि दिन दहाड़े हुई इस घटना के कारण लोग दहशत में है।