jharkhandpolice head quarter

जन समाधान केंद्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं का होगा समाधान

साहिबगंज 10 सितंबर को जिले में तीन स्थानों पर लगाए जाएंगे जन समाधान केंद्र का शिविर

jh police
(Jharkhand police)

साहिबगंज: अब जन समाधान कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। इस संदर्भ में एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक से मेरे निर्देश के आलोक में आगामी 10 सितंबर को साहिबगंज जिले के तीन स्थान पर जन समाधान केंद्र का शिविर लगाया जाएगा जिसके माध्यम से आम लोगों की समस्याएं सुनकर ऑन द स्पॉट इसका समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम टाउन हॉल साहिबगंज टाउन हॉल राजमहल और एक कार्यक्रम प तना ब्लॉक में आयोजित की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर समाधान केंद्र में पहुंचे और अपनी समस्याओं को रखें। उस शिविर में जिला प्रशासन के साथ साथ अन्य एजेंसियों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे…

झारखंड डीजीपी की अनोखी पहल,पुलिस कैंप लगाकर लोगो की शिकायत का करेगी समाधान..

ऐसे में काम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जन सुविधा को देखते हुए यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और इसके लिए एक अलग से नंबर भी जारी किया जाएगा। शिकायत दर्ज करने के बाद जांच पदाधिकारी के नंबर भी शिकायतकर्ता को दी जाएगी ताकि वह अपने शिकायत का फॉलो अप कर सके। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via