जिहाद (JIHAD) शब्द से रांची सदर अस्पताल में हंगामा , महिला डाक्टर ने कहा असुरक्षित महसूस कर रही हूँ
रांची में आज जिहाद (JIHAD)शब्द पर हंगामा मच गया महिला ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज करने के बजाए मुझे जिहाद करने आई हो कर कर भगा दिया गया जिसके बाद महिला अपने पति के साथ सदर अस्पताल में ही धरने पर बैठ गई
दरअसल सदर अस्पताल के गाइनिकॉलजी विभाग में पिठोरिया से आयी महिला अपने स्वास्थ्य के जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी. आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसके साथ जिहादी शब्द का प्रयोग कर अपमानित किया
महिला ने बताया कि मैं पिठोरिया से इलाज करना आयी हूं, मैं अपनी समस्या बता रही थी जिसपर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर झल्ला गयी. नर्स और डॉक्टर ने जाति सूचक शब्द जिहादी प्रयोग करते हुए अभद्रता किया. उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय से होने के कारण हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया है. वहीं महिला के पति तैयब आलम ने कहा कि उसकी पत्नी अपनी पीड़ा बता रही थी. यहां इलाज के बजाए हमलोगों के साथ अभद्रता किया गया. इससे मन विचलित है. वहीँ इस मामले में आरोपी डॉक्टर का कहना है कि इस तरह के आरोप और धरने के बाद वह इनसिक्योर फील कर रही हैं इस तरह वह कैसे काम कर पाएंगे क्या एक डॉक्टर इस तरह की हरकत करता है डॉक्टर के लिए सभी पेशेंट एक तरह होते हैं जबकि इस मामले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डॉक्टर से सरेआम माफी मांगने को कहा और इसको लेकर के सदर अस्पताल में धरना दे दिया