JMM ने NDA की सीट शेयरिंग पर उठाए सवाल केंद्रीय महासचिव ने कहा नापाक गठजोड़ जो हुआ है झारखण्ड को लूटने के लिए हुआ।
JMM ने NDA की सीट शेयरिंग पर उठाए सवाल केंद्रीय महासचिव ने कहा नापाक गठजोड़ जो हुआ है झारखण्ड को लूटने के लिए हुआ।
झामुमो ने बीजेपी पर कटाक्ष करते करते हुए कहा अभी तो शुरुआत हुई है अभी और लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में होंगे शामिल। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा झारखंड की अस्मिता की लड़ाई है यह बीजेपी बांटना चाहते है धर्म जाती के आधार पर भोले भाले सीधे साढ़े लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है. एनडीए का मंसूबा केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार का नजरिया झारखंड के प्रति सही नहीं है. झारखंड की अस्मिता के सवाल पर हमेशा हमलोग साथ रहे है. यहां की आदिवासी, महिला, दलित, ओबीसी सभी मिलकर रहना चाहते है. आज दो दलित साथी ने हमारे साथ आए. उनको घुटन महसूस हो रही थी बोलने की आजाद नहीं थी कभी किसी भी तरह का छूट नहीं था. उमाकांत रजक और केदार हजारा ने आज jmm ज्वाइन किया है. आदिवासी मूलवासी की सोच हमेशा सी झारखंड की अस्मिता को लेकर लड़ाई लड़ी है. झारखंड को लूटने और बर्बाद करने की छूट यहां की जनता नहीं देगी. जनता जवाब देगी तेईस नवंबर को आज एक नया गठजोड़ देखने को मिला है केंद्र में मंत्री है बिहार से है वह झारखंड में सीट मांग रहे है.
गांव की सरकार बनाने को लेकर दो चार सीट मांग रहे है. यह नापाक गठजोड़ जो हुआ है लूटने के लिए हुआ है। अभी तो शुरुआत है आपस में ये सब लड़ जायेंगे.
बीजेपी के संकड़ों नेता jmm के संपर्क में है हमलोग बैरियर लगा दिया है इधर आने से पहले पश्चाताप करो तब संघर्ष करो,ऐसा वोटिंग हो बीजेपी यहां दो अंकों में नहीं पहुंच पायेंगे और उनके घटक दल का खाता भी नहीं खुल पाएगा.