18 नवंबर को दोनों टीमें जयपुर से शाम तक पहुचेंगी रांची, 2 सालो से नहीं हुआ JSCA में कोई भी मैच!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला JACA स्टेडियम रांची में खेला जाएगा, सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जायेगा. 18 नवंबर को दोनों टीमें जयपुर से विशेष विमान से दोपहर के बाद सीधे रांची पहुंचेगी. दोनों टीमों के ठहराने की व्यवस्था होटल रैडिसन ब्लू में की गयी है.
इन्हे भी पढ़े :- पंचेत ओपी से महज 200 मीटर पर 5लाख की चोरी, पूजा करने घाट पर गए थे लोग
19 नवंबर को मैच खेलने के बाद दोनों टीम 20 नवंबर को कोलकाता के लिए रवाना होंगी, जहां 21 नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच खेला जायेगा. ज्ञात हो कि दो साल से जेएससीए स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेला गया । आखिरी बार 8 मार्च 2019 को यहां पर भास्त और ऑस्ट्रेलिया के बीच बनड़े मैच खेला गया था. इस स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेले गये हैं. इसके अलावा JACA स्टेडियम में कई आईपीएल मैचेस खेले जा चुके है।
इन्हे भी पढ़े :- रामगढ़ में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई।