JSSC

JSSC :- पंचायत सचिव का रिजल्ट जारी 1542 अभियार्थी पास

JSSC

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Prerna   Chourasia

Drishti  Now Ranchi

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पंचायत सचिव और निम्नवर्गीय लिपिक परीक्षा का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.  इंटर स्तरीय इस परीक्षा के सारे अभियर्थियों से आवेदन की  मांग 24 जुलाई 2017 को ही  गई थी उम्मीदारो से आयोग ने ऑनलाइन ही सरे आवेदन मांगे थे | इस आवेदन के आधार पर 21 जनवरी, 28 जनवरी और चार फरवरी को तीन शिफ्ट में परीक्षा ली गयी थी| बता  दे की मेरिट लिस्ट के अनुसार 7457 उम्मीदवारों के कौशल की जाँच की गई है . 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शन‍िवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया| पंचायत सचिव के पद पर 1542 और निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर 667 उम्मीदवार पास हुए हैं.

Share via
Send this to a friend