आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से कांपा पाकिस्तान, सेना और वायुसेना हाई अलर्ट पर !
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई का डर देखा जा रहा है। हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है। सोशल मीडिया पर दावे हैं कि पाकिस्तान ने सीमा पर अपनी सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा है, क्योंकि भारत 2016 और 2019 (बालाकोट) की तरह सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।
दिल्ली लौटते ही एक्शन में दिखे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर की हाई लेवल मीटिंग
भारत सरकार ने अभी तक सर्जिकल स्ट्राइक की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक की, और पीएम मोदी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने हमले के पीछे पाकिस्तान की सेना का हाथ होने का शक जताया। पाकिस्तान में 2019 के बालाकोट हमले के बाद भी खौफ देखा गया था, जब भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था।