बंगाल: कलकत्ता हाई कोर्ट से मिथुन चक्रवर्ती को बड़ी राहत, विवादित भाषण मामले में एफआईआर रद्द
कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से आज अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली। जस्टिस कौशिक चंदा की बेंच ने विधानसभा चुनाव के दौरान विवादित बयान को लेकर मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में आगे की जांच को भी रोकने का आदेश दिया है।
इन्हे भी पढ़े :लोकसभा में अनूठी पहल : स्पीकर बोले- आज ‘लेडीज फर्स्ट’, फिर शून्यकाल में 50 फीसदी हुई आधी आबादी की हिस्सेदारी
विवादित बयान देने पर हुई थी एफआईआर दर्ज हुई थी।
बता दें कि 7 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थामा था। भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने ममता के खिलाफ एक के बाद एक बयान देकर राज्य की राजनीति गरमा दी थी। उनकी टिप्पणी पर टीएमसी ने थाने में भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी।