कोनबेगी गांव ने एक ही दिन में अत्यधिक कोरोना का टीकाकरण कराने का रिकॉर्ड बनाया,आज 190 लोगों ने लिया टीका.
सिमडेगा : एक ओर जहां सिमडेगा जिला के कई टीकाकरण केंद्रों में आज भी लोग टीका लेने के लिए नहीं के बराबर आ रहे हैं, वहीं ठेठईटांगर प्रखंड के कोनबेंगी गांव में जब भी टीकाकरण का कैंप लगाया जा रहा है लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पिछले सप्ताह गांव के ही युवा वैज्ञानिक डॉक्टर सिद्धार्थ प्रसाद ने अपने गांव के टीकाकरण केंद्र कोनबेगी में लगाए गए विशेष कैंप में 31 मई को टीका लिया था उनसे प्रेरित होकर उस दिन गांव के 160 लोगों ने टीका लेकर रिकॉर्ड बनाया था। आज पुनः कोनबेगी गांव में विशेष कैंप टीकाकरण के लिए लगाया गया जिसमें अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया और कुल 190 लोगों ने टीकाकरण कराया, जो अपने आप में एक ही दिन में किसी एक केंद्र में टीका लेने का रिकॉर्ड होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आज कई ऐसे व्यक्ति टीकाकरण करने आए जो शारीरिक रूप से बहुत ही लचर थे जहां जहां दिव्यांग नकुल वाला डेढ़ किलोमीटर से अधिक ट्राई साइकिल चलाकर अपना टीका कराया, वही ममता कुमारी जो सुन और बोल नहीं सकती है उसने भी अपना टीकाकरण कराया, वही पैर से दिव्यांग अगस्टिना खड़िया लाठी के सहारे चलते हुए केंद्र आकर अपना टीकाकरण कराया साथ ही आज टी टांगर प्रखंड के प्रमुख रेखा मिज ने भी कोनबेगी में ही अपना टीकाकरण कराया।
टीकाकरण केंद्र में बीडीओ मनोज कुमार, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, थाना प्रभारी रेंगारी श्री सुधीर बाड़ा , एएसआई आरबी सिंह दिन भर टीकाकरण केंद्र में उपस्थित रहकर लोगों को प्रेरित करते रहें, वही शिक्षक विनय नंद, पंचायत सचिव रंजीत महतो, सेविका उर्मिला देवी, पूनम देवी बेरठा बिलुंग, फ्रांसिस्का किंडो, गोरेटी लकड़ा, बसंती देवी के साथ सहिया प्रफुल लकड़ा, सेलेस्टिना किरों सुचिता केरकेट्टा, विमला देवी कोमोलिना केरकेट्टा, इत्यादि लोगों को सहयोग कर रहे थे।
वहीं एएनएम कांता तिग्गा एवं अनिता लाकड़ा लोगों को टीकाकरण कर रही थी। गांव के विनोद साहू, विक्रम साहू फ्रांसिस लाकड़ा, सिद्धू बड़ाईक इत्यादि विभिन्न टोलो से आए टीका कराने वाले लोगों का निबंधन कर रहे थे। यहां के युवा एवम् महिलाएं जो टीका के लिए है वे जो टीका नहीं लिए है उन्हें प्रेरित कर एक अलग मिसाल पेश कर रहे है।





