20210309 201224

कोविड-19 टीकाकरण और जांच को लेकर उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में हुई बैठक.

राँची : आज उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने जिला में कोविड-19 टीकाकरण और जांच की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त श्री अनन्य मित्तल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू श्री उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्रीमती समीरा एस, टेस्टिंग टीम के वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री आसिफ एकराम, अपर समाहर्त्ता श्री राजेश बरवार, सिविल सर्जन रांची श्री वीबी प्रसाद, डीआरसीएचओ एवं डब्ल्यूएचओ के कंसलटेंट डॉक्टर अनूप उपस्थित थे।

बैठक में रांची जिला में टीकाकरण केंद्र बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए चेक लिस्ट तैयार कर टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित करने हेतु निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण केंद्र का चयन होने के बाद प्रशिक्षण की व्यवस्था करें।

विभिन्न पंचायत भवनों में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि इन पंचायत भवनों में रोस्टर बनाकर मेडिकल टीम टीकाकरण के लिए जाएगी। उन्होंने इसके लिए रोस्टर बनाने का भी निदेश दिया। शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शुरू कराने को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।

उपायुक्त ने विभिन्न पीएचसी और एसएचसी में टीकाकरण की व्यवस्था शुरू कराने को लेकर भी सिविल सर्जन को निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने जिला में हेल्थ केयर और फील्ड लेवल वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी पदाधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि जो भी छूटे फील्ड लेवल से उन्हें टीकाकरण के लिए कॉल कराएं

उपायुक्त ने 45 साल से ज्यादा के शिक्षकों के टीकाकरण के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर उनका टीकाकरण कराने का निर्देश एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को दिया। कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी श्री आसिफ एकराम को जांच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीओ रांची को उपायुक्त ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via