20210205 164716

कुणाल क्रिकेट क्लब ने जीत की राशि श्री राम मंदिर निर्माण में देने का निर्णय लिया.

सिमडेगा : डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुणाल कल्ब बनी विजेता। नीचे बाजार दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में आयोजित मोहल्ला क्रिकेट का फाइनल मैच गुरुवार की रात को दूधिया रोशनी में खेला गया। कुणाल क्रिकेट क्लब बनाम विजय क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में कुणाल क्लब की टीम ने शानदार जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

वही फाइनल मैच में हैट्रिक छक्का मारने वाले खिलाड़ी मंजीत लाल और बेस्ट कैच के लिए संजय अग्रवाल को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका रविकांत साहू और सुमित लाल ने निभाई। मौके पर रामदेव साह, शंभू साह, ओलिवर लकड़ा, अजय झा, महेश साहू, संजय, राजू, राकेश सरगुजा, डॉ ऋतु राज, किसलय, विजय, सुनील, अमित लाल, अमित केसरी, बंटी, इलू, विक्की, गुड्डू, सुदाम, शशि,सहित कई लोग उपस्थित थे।

पुरस्कार में मिली राशि को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित करेंगे
नीचे बाजार में आयोजित मोहल्ला क्रिकेट में लगातार 3 छक्के मारने वाले खिलाड़ी मंजीत लाल ने पुरस्कार के रूप में मिली राशि को श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पण करने की बात कही है। वही विजेता टीम के कैप्टन कुणाल डे ने भी पुरस्कार से मिली राशि का एक हिस्सा श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पित करने की बात कही।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via