Land Scam

Land Scam: JMM का बाबूलाल पर गंभीर आरोप बाबूलाल का पलटवार ED पर भी JMM का निशाना

Land Scam : झारखण्ड की राजनीती में इनदिनो भूचाल आया हुआ है। केंद्रीय एजेंसी ईडी कथित जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है। तो इधर पलटवार करते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने भी बाबूलाल मरांडी पर गंभीर आरोप लगाए है झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कंपनी के नाम पर काला धन खपाने का दावा किया है। वहीं बाबूलाल मरांडी ने भी आरोपों को चुनौती देते हुए किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार होने की बात कही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झामुमो और कांग्रेस की संयुक्त पत्रकार वार्ता में झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा की इस कंपनी में तीन निदेशक हुए। निदेशकों में एक बाबूलाल मरांडी के भाई और स्वर्गीय छोटू मरांडी के पुत्र रामया मरांडी भी हैं। दूसरी निदेशक सुनील तिवारी की पत्नी नीलिमा तिवारी हैं।

SANKALP YATRA : भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बोलने पर जितना केस करवाना है हेमंत सोरेन करवा लें डरेंगे नहीं : बाबूलाल मरांडी

उन्होंने कहा की मिहिजाम के योगेंद्र तिवारी निदेशक होने के साथ जमीन ब्रोकर हैं। इस कंपनी के माध्यम से बाबूलाल का काला धन खपाया जाता है। ऐसे कई खुलासे आने वाले दिनों में तथ्यों के साथ किया जाएगा। सुप्रियो ने कहा कि यह कंपनी पच्चीस नवंबर दो हजार पांच में संथाल-परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंजीकृत हुई थी, इस कंपनी का सिमडेगा जिले में शराब के व्यवसाय का काम है।

JURM: कक्षा छह की छात्रा स्कूल के छत से गिर गंभीर पुलिस जाँच में जुटी

झामुमो और कांग्रेस ने दावा किया कि कंपनी और जमीन ब्रोकर के जरिए संताल परगना में सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी गई है। जमीन रांची समेत पूरे राज्य में खरीदी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि ईडी जमीन घोटाले की जांच कर रही है, ऐसे में जांच एजेंसी को इस कंपनी के स्वामित्व के बारे में जानकारी देनी चाहिए। यह बताना चाहिए कि आज इस कंपनी में कौन-कौन डायरेक्टर हैं। यदि ईडी को इसमें कोई कठिनाई आए तो झामुमो वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराएगा।

ED NEWS :हेमंत सोरेन ने ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. भूमि घोटाला मामले में ED ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था.

भारत सरकार के उद्योग विभाग की वेबसाइट के अनुसार संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वर्तमान में तीन निदेशक हैं। ईडी के रडार पर आए योगेंद्र तिवारी के भाई अमरेंद्र तिवारी, नीतू तिवारी और सुकांत रॉय इस कंपनी के निदेशक हैं। फ़िलहाल इस पुरे दावे को बाबूलाल मरांडी ने नकार दिया है उन्होंने कहा की जाँच एजेंसी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है उन्हें तुरंत जाँच करा लेना चाहिए वैसे जो जानकारी आ रही है उसमे जिस डायरेक्टर का नाम लिया जा रहा है द्यावा किया जा रहा है की वो कंपनी से काफी पहले रिजाइन दे चुके है फिलाहल उनका इस कंपनी में कोई भी शेयर नजर नहीं आ रहा है

 

Share via
Share via