20210304 212604

बच्चों को विधिक जानकारीयाँ प्रदान की गई.

मैकलुस्कीगंज : मैकलुस्कीगंज से सटे आदिवासी टाना भगत उच्च विद्यालय निन्द्रा में डालसा सिविल कोर्ट राँची के पी.एल.वी मुन्नु शर्मा के द्वारा बच्चों को विधिक जानकारीयाँ प्रदान की गई, बच्चों को बताया कि आज के वर्तमान परिवेश में बाल सुरक्षा एवम संरक्षण की कानूनी जानकारी लेना बच्चों को आवश्यक है, पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का समाजीकरण भी जरूरी है। समाज में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, हिंसा, उपेक्षा, शोषण, न हो सके लिए सभी को संवेदनशील रहना है।

चाइल्ड प्रोटेक्शन के तहत बच्चों को बच्चे की परिभाषा,बच्चो के कानून- किशोर न्याय अधिनियम, जे.जे एक्ट, पॉक्सो एक्ट, बाल अधिकार, लिंग भेद, घटती लिंगानुपात, भ्रूण हत्या,शिशु हत्या,शिशु-परित्याग,यौन उत्पीड़न, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श,बाल दुर्व्यवहार, बाल दुर्व्यपार, नशा सेवन के शिकार बच्चे,समाजीकरण की प्रक्रिया में माता पिता अभिभावकों की भूमिका, बाल अपराध, लैंगिक उत्पीड़न, बाल श्रम, बाल विवाह, शारीरिक दंड, आदि के सन्दर्भ में सविस्तार जानकारी प्रदान कर बच्चो को जागरूक किया गया। वहीं बच्चों के संकटकालीन परिस्थितियों में टॉल फ्री नम्बर 1098 की सहायता लेने,सरकारी सुविधाओं की जानकारी, स्कूल में बच्चों के अधिकार,घर से स्कूल आते जाते समय सुरक्षा सम्बन्धी बातें,पौष्टिक भोजन लेने के संदर्भ में जानकारियाँ प्रदान की गई।

खलारी, मो मुमताज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via