20210130 192809

विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन.

खलारी : खलारी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शानिवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राँची व्यवहार न्यायालय रांची न्यायाधीश (एसडीजेएम) परमानन्द उपाध्याय उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर महात्मा गाँधी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया। इसके बाद कार्यक्रम के में न्यायाधीश (एसडीजेएम) परमानन्द उपाध्याय ने उपस्थित ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकार के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि असहाय, पीड़ित, लाचार एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु डालसा प्रतिबद्ध है। समाज के एक-एक व्यक्ति तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं। साथ हीं सरकारी योजनाओं के लाभुको को कई सरकारी योजना का लाभ दिया गया।

इस दौरान उपस्थित लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। सीसीएल के सीएसआर फण्ड के तहत दिव्यांगो के बीच ट्राई-साईकल का वितरण, जेएसएलपीएस के द्वारा महिला समुह के बीच क्रेडिट लिंकेज कार्ड का वितरण किया गया, 20 लाभुको के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण, अन्य योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण का आवास पूर्णता प्रमाण पत्र का वितरण, 5 लाभुकों के बीच गरमा मूंग बीज का वितरण, 41 मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड का वितरण, 17 सिंचाई कूप का पूर्णता प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। साथ ही 167 लाभुको को ग्रीन कार्ड तथा 10 सुकन्या योजना लाभुकों को सुकन्या समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा स्टाल लगाया गया था। जहां आम नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन अंचलाधिकारी रवि किशोर राम ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राँची व्यवहार न्यायालय रांची के पीएलवी सत्यपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग, खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अहमद अली सहित सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं पीएलवी रंजना गिरी उपस्थित थी।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via