मांडर विधायक बंधु तिर्की नें दक्षिण पूर्व रेलवे रांची डिवीजन को लिखा पत्र.
Team Drishti.
रांची : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मंडल रेल प्रबंधक(डी. आर.एम) दक्षिण पूर्व रेलवे रांची डिवीजन को पत्र लिखकर झारखंड प्रदेश के प्रतिभावान एवं भर्ती खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया है. श्री तिर्की ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है भारतीय रेलवे द्वारा प्रारंभ से ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन देने का कार्य अनवरत जारी है, भारतीय रेल खिलाड़ियों को देश में सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाला नियोक्ता है.
झारखंड राज्य में युवाओं में खेल की नैसर्गिक प्रतिभा है झारखंडी प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ना केवल अपनी पहचान बनाई हैं बल्कि अपने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आदिवासी बहुल जिले गुमला रांची खूंटी लोहरदगा और सिमडेगा से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभरे हैं एवं संबंधित जिला के कई खिलाड़ी अपनी सेवा भारतीय रेलवे को दे रहे हैं खेल की संभावना को देखते हुए इन जिलों में रेलवे द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु सुविचारित प्रयास प्रारंभ किया जा सकता है, इसके लिए फ्री-कोचिंग संस्थान की व्यवस्था रेलवे खेल संघ से जुड़े विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षकों से विचार विमर्श कर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाए ताकि झारखंड के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों से प्रतिभाओं की खोज की जा सके प्रतिभाओं को ढूंढकर उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को तराशा जा सके.