Love Jihad

Love Jihad : हिंदू लड़की से धर्म बदल कर मुस्लिम युवक शादी कर रहा था शादी पुलिस को देखते हुआ फरार ,पुलिस की वर्दी पहन कर गरीब हिन्दू परिवार को धमकाता था

Love Jihad

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

झारखण्ड राज्य में लव जिहाद का मामला सामने आया है झारखण्ड के  बोकारो  जिले  हिंदू लड़की से धर्म बदल कर मुस्लिम युवक शादी कर रहा था। लेकिन उसकी पोल खुल गयी  और शादी से पहले उसके मुस्लिम होने की बात सामने आ गई, जिसके बाद युवक मौके से हो गया फरार हो गया। । घटना के बाद पुलिस ने मुस्लिम युवक के अल्टो कार को भी जप्त कर लिया है । जिसमें पुलिस के  वर्दी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। युवक पुलिस की वर्दी पहन कर युवती के घरवालों को अपने झांसे में लिया और बीती रात वह शादी करने पहुंचा था। शादी से पहले ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से दूल्हा फरार हो गया पुलिस ने घरवालों को बताया कि युवक पूर्व में जेल जा चुका है और वह इसी तरह झांसा देने का काम करता है।
इसबार हरला थाना के कुम्हार चौक का रहने वाला एक गरीब परिवार एक मुस्लिम युवक के झांसे में आ गया।जानकारी के मुताबिक लड़की की मां 6 माह पूर्व बैंक से लोन लेने के लिए बैंक गई हुई थी। उसी दौरान मुस्लिम युवक ने अपना नाम संजय बेसरा बताते हुए बैंक का अपने को मैनेजर बताया और लोन पास कर देने की बात कही। इस दौरान महिला का लोन पास हो गया। उसके बाद लगातार मुस्लिम युवक महिला को फोन करता रहा। उसके बाद वह घर आने लगा। जब वह घर आता था तो पुलिस वर्दी होता था और खुद को दूसरे जिले में पुलिस पदाधिकारी होने की बात का विश्वास दिलाने लगा । इस दौरान युवक ने बताया कि वह लड़की के मामा घर के तरफ का ही रहने वाला है ।गरीबी के कारण परिवार इस युवक से अपनी बेटी की शादी करने को तैयार हो गया।
बीती रात  युवक बरात लेकर शादी करने पहुंचा ।इस दौरान वरमाला के सभी कार्यक्रम संपन्न हो गए।  शादी होने की बात पर जब वहां पहुंची तो पुलिस को देख कर युवक मौके से फरार हो गया ।जब युवक की तस्वीर पुलिस ने देखी तो उसे अभियुक्त बताया इसके बाद रात में शादी रुक गई। सुबह घर वालों ने युवक का ऑल्टो खड़े रहने की बात पुलिस को बताई तो पुलिस मौके पर पहुंची और ऑल्टो को खोलने पर ऑल्टो से पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामानों को जप्त किया।
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि धर्म छुपाकर या युवक हिंदू लड़की से शादी कर रहा था । वह पहले  भी चास थाने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घरवालों से भी पूछताछ की जा रही है। वही लड़की के गांव के मामा ने बताया कि शादी का पूरा खर्च भी हुआ युवक उठा रहा था।  जानकारी के मुताबिक युवक धनबाद के वासेपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

Share via
Send this to a friend