महाशिवरात्रि पर्व के साथ आज संपन्न हो जाएगा महाकुंभ
महाशिवरात्रि पर्व के साथ आज संपन्न हो जाएगा महाकुंभ
यूपी के प्रयागराज में पिछले डेढ़ महीने से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का आज महाशिवरात्रि के साथ ही समापन हो जाएगा. इस मौके पर आज प्रयागराज में लाखों लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ में व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ड्यूटी में लगे अधिकारियों ने लोगों से संगम पर एकत्र होने के बजाय नजदीकी घाटों पर पवित्र स्नान करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाशिवरात्रि के पावन स्नान के मौके पर सुबह 4 बजे से ही अपने लखनऊ स्थित आवास से वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ आयोजन की निगरानी कर रहे हैं। सीएम योगी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।
बता दें कि महाकुंभ में अब तक रिकॉर्ड 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके चुके हैं. आज महाकुंभ के अंतिम दिन करीब 2 करोड़ लोगों के अमृत स्नान की संभावना है. इसके साथ ही इस आध्यात्मिक समागम का समापन भी हो जाएगा.