IMG 20250226 131518 scaled

महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब।

महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब।

IMG 20250226 131459
On the occasion of Mahashivratri, a huge crowd of devotees gathered at the hill temple located in the capital Ranchi..
17405572748743364047736210783614
On the occasion of Mahashivratri, a huge crowd of devotees gathered at the hill temple located in the capital Ranchi..

सनातनी हिंदू रीति पंचांग के अनुसार फागुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि पर्व मनाने का विधान है इसी दिन के मध्य रात्रि हिंदू मान्यता के अनुसार देवों के देव महादेव संग माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था इस पावन दिन का महत्व के तहत राजधानी रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर मेंअहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है मंदिर परिसर के मुख्य मंदिर में बाबा भोले को अति प्रिय जल दूध बेल पत्र चढ़ा कर मनोवांछित फल की कामना के साथ पूजन कर रहे हैं वहीं सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं स्वयं सेवक और धार्मिक समितियां के द्वारा निशुल्क पूजन सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend