20250312 103519

मंईयां सम्मान योजना बनी युवती के मौत का कारण  जानिए क्या है मामला

मंईयां सम्मान योजना बनी युवती के मौत का कारण  जानिए क्या है मामला

झारखंड के गढ़वा जिले से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है एक तरफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महिला सम्मान योजना चला रहे हैं दूसरी तरफ कुछ लालची लोगों के निगाहें उसे पैसे पर हैं और इतना ही नहीं उसे पैसे के लिए किसी की हत्या तक करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं

ऐसा ही एक मामला आया है झारखंड के गढ़वा जिले में  जहां  मंईयां सम्मान योजना एक महिला की हत्या कर दी गयी। घटना रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है । आरोप है की इस गांव की  25 वर्षीय शकीना बीबी की उसके ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, शकीना के खाते में सरकार द्वारा 7500 रुपये भेजे गए थे, जिसे सोमवार को उसने बैंक से निकालकर घर लाई। इसके बाद पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने शकीना से पूरे पैसे देने की मांग की। जब शकीना ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। शकीना ने 500 रुपये अपने पति को दिए, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए और पूरे पैसे की मांग करने लगे।

सोमवार शाम करीब 7 बजे आरोपियों ने शकीना की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में, साक्ष्य छुपाने और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर के बाहर पेड़ से लटका दिया गया।

मृतका के पिता रोज मोहम्मद अंसारी को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने रंका थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via