गैंगस्टरअमन साव का एनकाउंटर करने वाले झारखंड के एनकाउंटर स्पेसलिस्ट पीके सिंह की पूरी कहानी
गैंगस्टरअमन साव का एनकाउंटर करने वाले झारखंड के एनकाउंटर स्पेसलिस्ट पीके सिंह की पूरी कहानी
झरखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के मुखिया अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया । लेकिन आप जानते हैं की जिस अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा उसे अमन साहू को मुठभेड़ में मारने वाला कौन बहादुर पुलिसकर्मी था
आज हम आपको उसे पुलिसकर्मी की पूरी कहानी बताएंगे झारखंड पुलिस में इस बहादुर पुलिसकर्मी को झारखंड का दया नायक कहा जाता है झारखंड का यह सुपर कॉप झारखंड पुलिस का इनकाउंटर फ्री है और इसका नाम है प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके सिंह
पी के सिंह
आपको 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में मुथूट फाइनेंस में डकैती की व्व घटना याद होगी जिसमें पी के सिंह के इनकाउंटर से अपराधी मारे गए. उस वक्त बैंक मोड़ थाना प्रभारी रहे पीके ने अकेले अपने दम पर अपराधियों का इनकाउंटर किया था.
एन्काउंटर स्पेसलिस्ट प्रमोद कुमार पहले भी पलामू में तैनात रहे हैं. प1994 बैच के सब इंस्पेक्टर रहे हैं और पलामू के चैनपुर में थाना प्रभारी भी रहे हैं. प्रमोशन होने के बाद प्रमोद कुमार सिंह फिलहाल एटीएस में डीएसपी हैं. थाना प्रभारी रहते हुए भी उन्होंने लूट के खिलाफ एनकाउंटर किया था. इस दौरान कई लुटेरे भी मारे गए थे. जिस जगह पर अमन साव का एनकाउंटर हुआ है यहां पहले भी एनकाउंटर में डकैत मारा गया है.
पलामू में तैनाती के दौरान प्रमोद सिंह ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थी. प्रमोद कुमार सिंह 2004 में लातेहार के बरवाडीह के मंडल के इलाके में एक नक्सली को एनकाउंटर में मारा था. नक्सली का एनकाउंटर करने के बाद अपने बुलेट से ही शव को लेकर थाना पहुंचे थे.
आज सुबह पलामू में झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का इनकाउंटर भी पीके ने ही किया, पीके एटीएस में डीएसपी हैं..
उन्होंने वर्ष 2006 में पहली ही पोस्टिंग नावाडीह थाना में कहा था – मै जहां रहूंगा, अ’पराधी मेरे नाम से थर थर कां’पेंगे…
अपराधियों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन चुके पीके सिंह ने अपने सेवा काल में अबतक कई बड़े अपराधियों को अपने बंदूक से मुक्ति दे दी है…
विवादों से भी रहा पीके का गहरा नाता
प्रमोद अपराधियों के लिए तो काल थे ही, मगर कई बार विवादों में भी फंसे. धनबाद के ईस्ट बसुरिया में मर्डर मामले में न्याय और मुआवजा की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे परिजनों और आम लोगो पर उन्होंने लाठियां चटकायी थी. पीके सिंह की इस अमनावीय हरकत का मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचा था. तब सीएम ने ट्वीट कर एसएसपी को प्रमोद पर कार्रवाई का निर्देश दिया था.
फिर झरिया में माइनिंग विवाद के कारण भी अप्रैल 2021 में प्रमोद को लाइन हाजिर किया गया था..
One thought on “गैंगस्टरअमन साव का एनकाउंटर करने वाले झारखंड के एनकाउंटर स्पेसलिस्ट पीके सिंह की पूरी कहानी”