अवैध अफीम तस्करी की बड़ी साजिश विफल, पुलिस ने पकड़े पांच तस्कर; रडार पर कई सफेदपोश
चतरा : जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झारखंड-बिहार बॉर्डर पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसांईडीह के समीप से 2.800 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल, एक बिना नंबर की टीवीएस अपाचे बाइक और एक होंडा डीईओ स्कूटी भी जब्त की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अवैध अफीम की खेप लेकर हंटरगंज होते हुए बिहार की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, एसआई रूपेश कुमार राय और सशस्त्र बल की टीम गठित कर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
जांच के दौरान पुलिस ने दो वाहनों पर सवार पाँच संदिग्धों को रोका और तलाशी में गौतम कुमार से 1.510 किग्रा और ललन कुमार से 1.290 किग्रा अवैध अफीम बरामद की। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लंबे समय से अफीम तस्करी में शामिल हैं। गौतम पहले भी नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के केस में जेल जा चुका है, जबकि ललन के खिलाफ चतरा सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं।
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक फैला नेटवर्क
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के पहाड़पूरा और बड़ाटांड़ गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीन अन्य तस्कर संदीप कुमार, कपिल कुमार और प्रवीण कुमार यादव भी इसी गिरोह से जुड़े हैं। यह गिरोह ट्रेन के माध्यम से अफीम की खेप दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब तक भेजता था।
कई सफेदपोश रडार पर
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में कई और माफियाओं व सफेदपोश तस्करों के नाम सामने आए हैं। एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।

















