Img 20201031 Wa0046

उद्यमियों की समस्याओं पर बैठक संपन्न.

Team Drishti.

रांची : उद्यमियों को उनके उद्योग व व्यवसाय संचालन के दौरान हो रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु आज चैंबर भवन में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त बीएम लाल दास ने उपस्थित हो उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उपाय सुझाये। बैठक के दौरान श्री दास ने फूड प्रोसेसिंग व इन्डस्ट्री प्रमोशन पाॅलिसी के नियमों से उद्यमियों को अवगत कराया। यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिषा में विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। पैकेज में भूमि, श्रम, तरलता और कानूनों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। साथ ही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन बनाने की बात कही जिससे इस योजना के तहत काम करनेवाले किसानों की आय दुगुनी हो सके।

बैठक में उपस्थित व्यवसायियों-उद्यमियों ने चैंबर के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि उचित सलाह मिलने से हमें उद्योग संचालन में सुविधा हेागी। बैठक के दौरान राज्य में बंद उद्योगों को पुनः चालू करने पर भी चर्चा हुई ताकि इस क्षेत्र में अधिकाधिक रोजगार का सृजन किया जा सके।

चैंबर उपाध्यक्ष राम बांगड ने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि युवा उद्यमी जो नया उद्योग आरंभ करना चाहते हैं या स्थापित उद्यमी जिन्हें उद्योग संचालन के दौरान कई कानूनी जटिलताओं से गुजरना पडता है, उन्हें उचित परामर्श की आवश्यकता होती है, ऐसे में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त श्री दास के उपलब्ध होने से उद्यमियों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स से फेडरेशन चैंबर द्वारा दिये गये इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की। विदित हो कि श्री दास प्रत्येक शनिवार संध्या 5 से 7 बजे तक चैंबर भवन में उद्यमियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आज की बैठक में श्री बीएम लाल दास के अलावा चैंबर महासचिव धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष राम बांगड, सदस्य किशन अग्रवाल, मुकेश कुमार, जेडी लुईस सहित अन्य उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via