सिमडेगा में मेगा लीगल इंपावरमेंट: अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ
शंभू कुमार सिंह
जिला विधिक सेवा प्राधिकार और सिमडेगा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन में आयोजित मेगा लीगल इंपावरमेंट कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और आधार कार्ड के सही उपयोग पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की थीम ‘साथी’ रखी गई, जिसके तहत बच्चों की पहचान, मानव तस्करी रोकथाम, नशाखोरी उन्मूलन और झारखंड की अखरा संस्कृति को पुनर्जनन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि जोनल जज अनुभा रावत चौधरी ने ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए बच्चों के आधार कार्ड निर्माण, अनाथ बच्चों, बाल संप्रेक्षण गृह और वृद्धाश्रम के निवासियों की बेहतर देखभाल के लिए प्रशासन को निर्देश दिए। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और बिचौलियों द्वारा आधार कार्ड का दुरुपयोग रोका जाए। उन्होंने भटकते बच्चों को ‘साथी’ बनाकर उन्हें सही दिशा देने की अपील की।
डीसी कंचन सिंह ने जागरूकता शिविरों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी से सिमडेगा विश्व पटल पर आदर्श बन सकता है। एसपी मो. अर्शी ने मानव तस्करी और नशाखोरी जैसी समस्याओं पर पुलिस के जागरूकता अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने जन सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ने शिक्षा को जागरूकता का आधार बताते हुए अखरा संस्कृति को पुनर्जनन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी गायकी से पीडीजे, डीसी और एसपी सहित सभी को झुमाया। कार्यक्रम में 194,07,21,982 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में एसी ज्ञानेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, सीजेएम, एसडीजेएम, डीएसपी रणवीर सिंह, एसडीपीओ बैजू उरांव, सचिव विधिक सेवा प्राधिकार मरियम हेमरॉम सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।