20210208 144531

मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, लाखों का अवैध शराब बरामद.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी चुना भट्टा के समीप उत्पाद विभाग ने छापामारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। विभाग की टीम ने मौके से 144 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में ओड़िशा मयूरभंज जिला निवासी बुद्धेश्वर नाथ और सरायकेला खरसावां जिले के तिरुलडीह का बुध्देश्वर कालिंदी, शामिल है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए उत्पाद विभाग के सहायक निरीक्षक झमन कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम बर्मामाइंस रेलवे कैरिज कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के पास एक झोपड़ी नुमा घर में पहुंची। जहां पर शराब की बोटलिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि छापामारी करने के दौरान 144 पेटी शराब बरामद की गई है। जिसमें 120 पेटी किंग गोल्ड, 22 पेटी इंपीरियल ब्लू और 2 पेटी मैकडॉवेल का नंबर वन लेबल लगी शराब शामिल है। विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर,कॉर्क एवं अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।

जब्त की गई शराब की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि किंग्स कोल्ड शराब को विभिन्न ब्रांडों में बदलकर बाजारों में बेचा जा रहा था। इस मामले में अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है। फिलहाल लगातार कार्यवाही किए जाने की बात उत्पाद विभाग कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via