Img 20201212 Wa0021

मंत्री मिथलेश ठाकुर ने मोरम पथ निर्माण का शिलान्यास किया.

गढ़वा, वी के पांडे.

गढ़वा : स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने आज सदर प्रखंड के महुपी गांव में मनरेगा से एक मिट्टी मोरम पथ निर्माण का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि योजना छोटी जरूर है पर संदेश बड़ा है क्योंकि 2005 से यह योजना बन्द थी। मेरे प्रयास से यह योजना पूरे राज्य में शुरू हुई है। गौरतलब है मनरेगा योजना के तहत गांवों में मिट्टी मोरम की बनने वाली सड़कों पर 2005 से ही रोक लगा दी गई थी लेकिन मंत्री के प्रयास से इस कार्य को शुरू कर दिया गया जिसका शुभारंभ मंत्री ने गढ़वा से किया।

इस कार्य से मजदूर भी खुश दिखे, लेकिन उनकी शिकायत थी कि कार्य तो शुरू हो गया और काम भी मिलने शुरू हो गए लेकिन मजदूरी कम है, इस मिट्टी मोरम कार्य शुरू होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिर्फ गढ़वा के क्षेत्र में लागभग आठ से दस करोड़ के कार्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via