Img 20201212 Wa0022

धान क्रय केंद्र का उद्धघाटन मंत्री मिथलेश ठाकुर नें किया.

गढ़वा, वी के पांडे.

गढ़वा : एक तरफ जहां किसान 17 दिनों से आंदोलित है वहीं आज एफसीआई द्वारा बाजार समिति के प्रांगण में धान क्रय केंद्र को खोल दिया गया जिसका उद्धघाटन स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि मेरे प्रयास से आज यह केंद्र खोला गया है। अगर प्रयास नही किया होता तो अभी भी पंद्रह दिन और लगते और अभी तक जो बिलंब हुआ है वह विभाग के लापरवाही के कारण।

उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य को सात तारीख को ही शुरू किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से आज शुरू किया जा रहा है। बताया गया कि जिले में 50 हजार मीट्रिक टन धान लेने का लक्ष्य है और पूरे जिले में नौ हजार किसानों को निबंधित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 100 किंटल तक धान बेचने वालों की पूरी तरह से जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा, क्योकि इस जांच प्रक्रिया से बिचौलियों पर लगाम लगेगा। आज धान क्रय केंद्र खुलने से किसान भी खुश दिखे, इस बार धान का मूल्य 1868 रुपये प्रति किंटल निर्धारित किया गया है जबकि बोनस के रूप में किसानों को 182 रुपये प्रति किंटल अलग से देने प्रावधान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via