जमशेदपुर में मोब लिंचिंग बकरी चराने के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवक को पीटा जिसमें एक की मौत
सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी झारखंड में मोब लिंचिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना जमशेदपुर के चाकुलिया का है. जहां जोड़सा गांव में बीती रात बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर डाली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!धनबाद : कुंभ स्नान करके आ रहे सड़क हादसे में चार लोगों की मौत कई घायल। देखे वीडियो
जिसमें एक युवक किशुक बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल जीरा पाड़ा गांव निवासी भोलानाथ महतो ने इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों युवकों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है कुछ की तलाश जारी है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी मोब लिंचिंग जैसी घटना समाज में क्यों घट रही है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है.






