20250317 182729

सिमडेगा के लिए हादसों भरा रहा सोमवार। चार की हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ घायल

सिमडेगा के लिए हादसों भरा रहा सोमवार। चार की हुई मौत, एक गंभीर रूप से हुआ घायल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Simdega /Naresh

सिमडेगा सिमडेगा के लिए सोमवार का दिन हादसों भरा साबित हुआ। अलग अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ।

पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 143 में दो ट्रेलर की आमने-सामने हुई टक्कर में टाटा निवासी चालक हरजीत सिंह केबिन में बुरी तरह फंस गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों एवं सिमडेगा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दोनों ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रेलर का इंजन दूसरे ट्रेलर में ही समा गया। मिली जानकारी के अनुसार चालक की पैर की हड्डी टूट गई जिसका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कर रिम्स रेफर किया गया।

वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के कोढ़ी चौक के पास घटी। जहां एक कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार सायपुर निवासी मुकेश साहू नामक व्यक्ति बीते शुक्रवार से अपने घर से लापता था। घर वालों ने काफी तलाश की लेकिन इसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार सुबह कोड़ी चौक के पास एक कुआं में उसका शव देखा गया। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव कुआं से बाहर निकलवाया। परिजनों ने इसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच करते हुए करवाई में जुटी है।

तीसरी घटना रेंगारिह थाना क्षेत्र के पाईकपारा डलियाटोली के पास घटी। जहां दो बाइक में हुई टक्कर में एक दिव्यांग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रेंगारिह थाना क्षेत्र के पाईकपारा डलियाटोली में दो बाइक के बीच में टक्कर हुई। टक्कर के बाद सड़क किनारे ट्राईसाइकिल में बैठा दिव्यांग थॉमस बा के ऊपर बाइक गिरा। घटना में दिव्यांग थॉमस बा हुआ घायल। इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू की।

वहीं चौथी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्लुकेरा में घटी। जहां महुआ चुन कर घर लौट रही महिला की पुल के नीचे गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुल्लुकेरा निवासी लक्ष्मी देवी नामक महिला महुआ चुन कर घर लौट रही थी। इसी दौरान कुल्लुकेरा बस्ती के पहले एक पुल के नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पांचवी घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र के श्रीकोंडेकरा जंगल की। जहां पेड़ से झूलता एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जाम टोली निवासी शंभू लोहरा नामक व्यक्ति का शव सोमवार को श्रीकोंडेकरा जंगल में एक पेड़ पर रस्सी के सहारे झूलते हुए पाया गया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते हीं पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब ये आत्महत्या है या हत्या, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Share via
Send this to a friend