20210219 194327

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु एमओयू.

राँची : जिले के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय की लगभग 6000 छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु जिला प्रशासन राँची ने किया उगम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ एमओयू किया है। ज्ञात हो कि जिले भर में 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 5 झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय स्थित हैं। इन विद्यालयों में सुदूर एवं दुर्लभ क्षेत्रों से आने वाली बच्चियाँ पढ़ती है।

उगम एजुकेशन फाउंडेशन किशोरी सशक्तिकरण के लिए झारखंड के तीन जिलों (हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम एवं रामगढ़) में कार्य कार्यरत है। उगम जिला प्रशासन के साथ मिलकर सभी प्रमुख स्तरों पर कार्य करता है। जिला स्तर पर प्लान-रिव्यु-सपोर्ट सिस्टम का निर्माण, वार्डन के साथ बेहतर नेतृत्व और प्रबंधन के लिए वार्डन सशक्तिकरण कार्यक्रम, शिक्षकों के साथ 21 वीं सदी की शिक्षण कौशल का विकास और बच्चों के साथ अभिव्यक्ति और सहभागिता को बढ़ाने हेतु जीवन कौशल, MHM, कैरियर गाइडेंस पर कार्य किया जाता है।

उपायुक्त राँची एवं संजय झा, ऑपरेशन हेड उगम फाउंडेशन ने MOU पर हस्ताक्षर किया
जिला प्रशासन राँची और उगम एजुकेशन फाउंडेशन के साझा प्रयास से सभी KGBV एवं JBAV में अध्ययनरत किशोरियों को केंद्र में रखकर, इस MOU के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ की जाएगी। जिसमें जिला स्तर पर कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण और मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा, एक मासिक प्लान-रिव्यू और सहयोग सिस्टम बनाया जाएगा, वार्डन और शिक्षक के साथ प्रबंधन और आधुनिक शिक्षण कौशल पर कार्य किया जाएगा।

शिक्षक-छात्रा के बीच एक प्रभावशाली मेंटोरशिप व्यवस्था का निर्माण किया जाएगा, विद्यालय में चलने वाले कार्यक्रमों और प्रक्रियों को प्रभावी बनाया जाएगा। यह MOU विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण तरीके से मॉडल विद्यालय बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा।इस दौरान जिला प्रशासन के शिक्षा सलाहकार श्री निश शेट्टी एवं उगम फाउंडेशन से प्रोग्रम हेड केना होलकर ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via