Img 20210219 Wa0081

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर बैठक.

राँची : आज अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची श्री लोकेश मिश्रा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। समाहरणालय ब्लाॅक ए स्थित कमरा संख्या 207 में आयोजित बैठक में एसीएमओ रांची, विभिन्न निजी अस्पताल संचालक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में एडीएम लाॅ एंड आॅर्डर श्री लोकेश मिश्रा ने सभी अस्पताल संचालकों से स्वास्थ्यकर्मियों के वैक्सीनेशन की जानकारी ली।

छूटे हुए लाभार्थियों की सूची बनाकर देने का निदेश
बैठक में श्री लोकेश मिश्रा ने स्वास्थ्यकर्मियों के टीकारण के लिए विभिन्न निजी अस्पतालों द्वारा उपलब्ध कराये गये डेटा में कितनों का टीकाकरण हुआ इसकी जानकारी ली। उन्होंने सभी को पंजीकृत छूटे हुए लाभार्थियों की सूची नाम और मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने का निदेश दिया। निजी अस्पताल संचालकों से उन्होेंने कहा कि किस कारण टीकाकरण नहीं हो पाया इसकी भी जानकारी दें।

एसीएमओ रांची को निदेश देते हुए एडीएम लाॅ एंड आॅर्डर ने कहा कि जिन अस्पतालों में 50 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण बाकी है उनसे बात कर डेटा क्राॅस चेक करें और आवश्यकता पड़ने पर वैक्सीनेशन के लिए सेशन की व्यवस्था करें। निजी अस्पताल संचालकों से श्री लोकेश मिश्रा ने कहा कि टीका लेने से मना करनेवाले पंजीकृत लाभार्थियों से सेल्फ डिक्लेरेशन लें। निजी अस्पतालों में नये जुड़नेवाले कर्मियों का भी डेटा बेस तैयार करने का निदेश उन्होंने दिया ताकि पोर्टल लाइव होते ही डेटा अपलोड किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via